नेपाल में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया बैन को लेकर चल रहा बवाल अब थमने की कगार पर है। खबरों के मुताबिक, नेपाल सरकार ने आखिरकार सोशल मीडिया पर लगे बैन को हटा लिया है। इस बैन के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवाओं के प्रदर्शन और हिंसा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इन प्रदर्शनों में 16 लोगों की जान जा चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
युवाओं का गुस्सा और सड़कों पर हंगामाइस पूरे विवाद के केंद्र में थे जेन-Z के युवा, यानी 18 से 30 साल की उम्र के लोग। ये वो पीढ़ी है जो सोशल मीडिया के साथ जीती-जागती है। जब सरकार ने सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाई, तो इन युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सड़कों पर प्रदर्शन, नारेबाजी और हिंसक झड़पों ने नेपाल के कई शहरों में तनाव की स्थिति पैदा कर दी। युवाओं का कहना था कि सोशल मीडिया उनकी आवाज है, और इसे बंद करना उनकी आजादी पर हमला है।
बैन हटने से राहत की उम्मीदअब जबकि सरकार ने सोशल मीडिया बैन हटा लिया है, लोगों को उम्मीद है कि स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी। हालांकि, अभी भी कुछ इलाकों में तनाव बरकरार है। घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है। सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करना होगा।
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज