सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . बागडोगरा के बैंगडूबी आर्मी कैंप से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नंद मंडल है. उसके Indian पहचान पत्र के अनुसार वह जलपाईगुड़ी का रहने वाला है, लेकिन असल में वह बांग्लादेश के मुंशीगंज का निवासी है. सूत्रों के अनुसार, बैंगडूबी आर्मी कैंप इलाके में काम चल रहा है. आरोपित सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था. आरोप है कि तीन चार दिनों से अपने काम की जांच करने के लिए बैंगडूबी आर्मी कैंप में प्रवेश कर रहा था. बुधवार को आर्मी कैंप में घुसते वक्त आरोपित ने भूल से मोबाइल से बांग्लादेशी पहचान पत्र दिखा दिया. जिस पर सेना ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में सेना के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपित को बागडोगरा पुलिस थाने को सौंप दिया. गिरफ्तार व्यक्ति नंद मंडल अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में आया था. सेना ने आरोपित के मोबाइल से Indian वोटर आईडी, पैन और एटीएम के साथ बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किया है. बागडोगरा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

टिम डेविड ने ये क्या कर दिया... सूर्यकुमार यादव का कैच लेने के बाद यह कैसी घिनौनी हरकत?मच गया बवाल

बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ फिर बनेगी एनडीए की सरकार: रोहन गुप्ता

iphone Air रिव्यू : न सिर्फ स्लिम बल्कि फ्यूचर की तरफ एक कदम

हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण उच्च मानकों के अनुरूप करें : शी चिनफिंग

Google Pixel 10 की कीमत हुई धड़ाम, यहां से खरीदने पर मिलेगा 11570 रुपए सस्ता





