हिन्दू कालेज के रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग तथा 24वीं बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन
मुरादाबाद, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . हिन्दू कालेज के रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग तथा 24वीं बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में चल रही व्याख्यानमाला के अंतर्गत गुरुवार को रक्षा अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ने “1962 का भारत-चीन युद्ध” विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि किस प्रकार लद्दाख क्षेत्र में Indian सेना ने परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में रेजांग लॉ के युद्ध मे अभूतपूर्व वीरता और साहस का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद Indian सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा हेतु अंतिम सांस तक संघर्ष किया. मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व और उनके अदम्य साहस ने न केवल उस समय Indian सेना का मनोबल ऊँचा किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अमर प्रेरणा का स्रोत बना.
उन्होंने विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि 1962 का यह युद्ध केवल एक सैन्य संघर्ष नहीं था, बल्कि Indian सैनिकों के बलिदान, त्याग और अडिग देशभक्ति की गौरवगाथा है. मेजर शैतान सिंह का नाम आज भी Indian सैन्य इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है और उनकी शहादत हमें यह सिखाती है कि देश की रक्षा सर्वोपरि है.
कार्यक्रम में छात्रों और कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस ऐतिहासिक प्रसंग से गहराई से जुड़ने का अवसर पाया. व्याख्यान के अंत में विभाग प्रभारी ने डॉ. मनोज कुमार के प्रेरक वक्तव्य के लिए आभार व्यक्त किया तथा छात्रों से आह्वान किया कि वह इन वीर सैनिकों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तैयार रहें. इस अवसर पर विभाग के समस्त शिक्षक मौजूद रहे.
व्यख्यानमाला का संयोजन डॉ राजीव कुमार और संचालन डॉ चंद्रजीत यादव ने किया.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
पन्नाः कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित पर की एक अरब 24 करोड़ रूपये से अधिक की जुर्माना अधिरोपित, हाईकोर्ट ने भी खारिज की याचिका
अशोकनगर: माफियाओं के कब्जे से 14 करोड़ की भूमि कराई मुक्त
सोनम वांगचुक को लाया गया जोधपुर केंद्रीय कारागार, सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी
यूरिक एसिड को नियंत्रित करने के लिए अदरक और दलिया का उपयोग
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भी गुस्सा थे सूर्यकुमार यादव? जानें सुपर ओवर के बाद कप्तान ने क्या-क्या कहा