न्यूयॉर्क (अमेरिका), 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्पेन के खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने इटली के जैनिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। कार्लोस ने जैनिक को पछाड़कर विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की। कार्लोस ने रविवार को आर्थर ऐश स्टेडियम के बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में यूएस ओपन पुरुष वर्ग के फ़ाइनल में जैनिक को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने तेजतर्रार और रणनीतिक रूप से रोमांचक मुकाबले में पहले वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इटली के जैनिक सिनर को हराया। स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति में 24,000 दर्शकों की क्षमता वाला आर्थर ऐश स्टेडियम केवल दो-तिहाई भरा हुआ था। हजारों प्रशंसक बाहर मैदान में कतार में खड़े थे, क्योंकि सुरक्षा जांच के कारण फाइनल मुकाबला आधे घंटे देरी से शुरू हुआ।
राष्ट्रगान के दौरान जब ट्रंप को स्क्रीन पर दिखाया गया तो लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। पहले सेट के अंत में जब उन्हें फिर से हाइलाइट किया गया तो ज़ोरदार हूटिंग हुई। आखिर में अल्कारेज ने शानदार सर्विस के साथ 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत हासिल कर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब पक्का किया।
इस अवसर पर अल्कारेज ने कहा, ”मैं आपको अपने परिवार से ज्यादा देख रहा हूं। मुझे अपने आसपास के लोगों पर बहुत गर्व है। मेरी हर उपलब्धि आपकी वजह से है। आपकी बदौलत है। यह उपलब्धि आपकी है।”
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना के खिलाफ एआईएलयू ने सुप्रीम कोर्ट में किया प्रदर्शन
मप्र के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ चल रहा धोखाधड़ी का मामला दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश
दिवाली से पहले Jio का 'Gold' प्लान लॉन्च: ₹349 में डेली डेटा, कॉलिंग और गोल्ड इन्वेस्टमेंट बोनस
LG Electronics IPO को निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, GMP बना हुआ है मजबूत, चेक करें ब्रोकरेज हाउस की राय
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया