रांची, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर नए कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मरांडी ने शुक्रवार को कहा कि Chief Minister हेमंत सोरेन जी, देर से ही सही, लेकिन अंततः उन्होंने हमारे सुझाव पर अमल किया और Jharkhand के दागी, विवादास्पद एवं अपराधी क़िस्म के रिटायर्ड अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफ़ा लेकर उन्हें हटाया. इसके लिये आपको धन्यवाद.
उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि इन्हें आपने बाहर का रास्ता दिखाया वरना आगे आपको और Jharkhand के लोगों को क्या-क्या देखने सुनने और झेलने पड़ते.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के रूप में हमने न सिर्फ़ आपकी सरकार की अवैध नियुक्तियों और मनमानी पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी स्पष्ट कहा था कि राज्य के डीजीपी पद पर बैठे अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पूरी तरह असंवैधानिक और अवैध है. हमने बार-बार आपको आगाह किया कि इस पर शीघ्र कार्रवाई करें. अब जाकर आपकी नींद टूटी और आपने मजबूरन अनुराग गुप्ता से इस्तीफ़ा मांग ही लिया.
उन्होंने कहा कि अब आप एक और मुफ़्त सलाह मान लीजिए,आपकी सरकार की नीति तो शुरू से ही रही है . जितना बड़ा दुराचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी. तो उसी परंपरा को बनाए रखते हुए, अनुराग गुप्ता को किसी और “सम्मानित” पद से तुरंत नवाज़ दीजिए. इससे आप दोनों के हित भी सुरक्षित रहेंगे और आपके बीच के सारे “राज़ भी राज़” ही बने रहेंगे.
क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आदतन ये व्यक्ति “घर का भेदी-लंका ढ़ाहे” के तर्ज़ पर आपकी लंका में आग लगाने का काम शुरू कर दे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

BB 19 Eviction: अभिषेक के बेघर होने से फैंस का खौला खून, मेकर्स को दी धमकी- बजाज नहीं तो बिग बॉस नहीं देखेंगे

फिलीपींस की ब्रह्मोस तैनाती से हिला चीन! पाकिस्तान का देख चुका अंजाम, भारत ने कैसे बदला दक्षिण चीन सागर का गेम?

Prasar Bharati Vacancy 2025: दूरदर्शन केंद्र में न्यूज रीडर की वैकेंसी, कोई एप्लिकेशन फीस नहीं, यहां भेजना होगा फॉर्म

डेब्यू में शतक का धमाका, आखिरी मैच में भी जलवा.... वनडे क्रिकेट इतिहास का दुर्लभ कारनामा

बिहार चुनाव: पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के पीछे क्या एसआईआर है फ़ैक्टर?





