अररिया, 08 नवम्बर(Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर अररिया जिला पुलिस की ओर से लगातार सुरक्षात्मक सभी उपाय किए जा रहे हैं.
चुनाव को निर्भीक, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने को लेकर अररिया जिला के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र पर स्थित थाना पुलिस और एसएसबी जवानों के द्वारा शुक्रवार की रात्रि को संयुक्त रूप से रात्रि गश्ती की गई. एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर सीमावर्ती थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष समेत पुलिस अधिकारी रात्रि गश्ती में शामिल हुए और भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान के दिन मतदान करने को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को प्रेरित किया.
संयुक्त गश्ती का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमा क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखना, उन पर रोक लगाना तथा क्षेत्र में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखना था. इसके अलावा जिला में चुनाव को लेकर बनाए गए 90 से अधिक चेकपॉइंट पर भी रात में विशेष जांच अभियान के तहत रात में निकलने वाले वाहनों की जांच की गई.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like

नालंदा से सीतामढ़ी जा रही ITBP जवानों की बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ टला बड़ हादसा

नरेंद्र मोदी साम्राज्य के खिलाफ लड़ रहा महागठबंधन, कटिहार में प्रियंका गांधी की जनसभा

शेफाली वर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन से हैरान नहीं मेग लैनिंग, पहले ही समझ गई थीं मंशा

राशि खन्ना ने शेयर की '120 बहादुर' से 'शगुन शैतान सिंह भाटी' की झलक

किस्मत हो तो Abhishek Sharma जैसी, गाबा में Glenn Maxwell और Ben Dwarshuis ने टपका दिए कैच; देखें VIDEO





