मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । लगातार बारिश से बढ़ते जलस्तर के बीच रविवार शाम जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने ब्लाॅक मुख्यालय जमालपुर पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा से विस्तृत जानकारी लेने के बाद निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनों की बारिश से बांध का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। बांध को सुरक्षित रखने के लिए नियंत्रित रूप से पानी डिस्चार्ज किया गया है, ताकि बांध पर खतरा न बढ़े। वहीं, एडीएम भू-राजस्व एवं नमामि गंगे प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम चुनार के साथ ग्राम पंचायत गोगहरा के भागलपुर बियार बस्ती का निरीक्षण किया और बाढ़ से घिरे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की टीम ने विकास खंड के प्रतापपुर, ओड़ी और हसौली गांव के सायफन पर भी पहुंचकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया। बताया गया कि ओड़ी और गोगहरा गांव में नाव संचालन की व्यवस्था कराई जाएगी ताकि ग्रामीण आवश्यक कार्यों के लिए सुरक्षित रूप से आ-जा सकें। इस दौरान बीडीओ रक्षिता सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों का हंगामा, सिंचाई विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
इधर, जादोपुर महोगनी गांव में ग्रामीणों ने नदी का तटबंध टूटने को लेकर सिंचाई खंड वाराणसी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि तटबंध की मरम्मत समय पर नहीं कराई गई। अधिकारियों ने कागजों पर काम दिखाकर धनराशि हजम कर ली, जबकि जमीनी स्तर पर मरम्मत का कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों ने तटबंध टूटने को प्रशासनिक लापरवाही करार देते हुए दोषियों पर जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान आप भी जानˈ लें इसकी सच्चाई
यूक्रेन पर ड्रोन हमले का आरोप, मॉस्को में शॉपिंग सेंटर में धमाका
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौतˈ का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
अमेरिका में पैकेज शिपमेंट पर नए शुल्कों का प्रभाव
युवक ने मोबाइल टॉवर पर चढ़कर प्रेमिका से शादी की मांग की