नदिया, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के चापड़ा थाना इलाके में एक तृणमूल पंचायत सदस्य के पति को बलात्कार के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता का दावा है कि उसका पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ है। मंगलवार रात तृणमूल नेता उनके घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। महिला ने तुरंत चीखना शुरू कर दिया। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी दौड़े और तृणमूल नेता को पकड़ लिया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपित तृणमूल नेता को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को इलाज के लिए चापड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद इलाके में व्यापक तनाव का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित की पत्नी स्थानीय ग्राम पंचायत की सदस्य भी है। आरोपित को बुधवार को कृष्णानगर जिला अदालत में पेश किया गया। साथ ही, पीड़िता का गोपनीय बयान भी दर्ज किया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं, पीड़िता ने आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश, चोरी से लेकर जा रही थी130 जहरीले मेंढक
भारी वाहनों के प्रदूषण को कम करने के लिए रेट्रोफिटिंग डिवाइस लगाने के पायलट प्रोजेक्ट का आकलन शुरू
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पर अधिकार प्राप्त समिति की 67वीं बैठक के लिए प्रेस विज्ञप्ति
रणबीर स्कूल जम्मू में तिरंगा रैली का आयोजन, विधायक युधवीर सेठी ने दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय विद्यालय उड़ी में तिरंगा रैली का आयोजन, छात्रों, एन.एच.पी.सी. के कार्मिकों एवं सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया