Next Story
Newszop

शिक्षा, दीक्षा और भिक्षा लेते समय बरतें सावधानी : देवकीनंदन महाराज

Send Push

11 जुलाई से प्रियाकान्तजु मंदिर 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महाशिव पुराण

मथुरा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । वृन्दावन ठा. श्री प्रियाकान्तजु मंदिर पर आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव में गुरूवार को प्राचीन गुरू शिष्य परंपरा के दृश्य जीवंत हो गये । देश के दूरस्थ स्थानों से आये हजारों श्रद्धालु-शिष्यों ने अपने गुरू देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के चरण पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया । गुरू पूजन का यह क्रम देर सांय तक चलता रहा । इस अवसर पर देवकीनंदन महाराज ने गुरू दक्षिणा में शिष्यों से सनातन संस्कृति की रक्षा एवं मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण के लिये सहयोग माँगा ।

छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकान्तजु मंदिर पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः से शिष्यों की लम्बी कतारें गुरू पूजन के लिये लगी हुई थीं । हाथों में पुष्पमाल एवं मिष्ठान लिये शिष्यों ने देवकीनंदन महाराज के चरण पूजन कर गुरू-शिष्य की परम्परा का निर्वहन किया । कोलकाता से आये शिष्यों ने आरती उतार कर परम्परागत ध्वनि उच्चारण करते हुये गुरू की वंदना की ।

शिष्यों को सम्बोधित करते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि शिक्षा, दीक्षा और भिक्षा लेते समय सतर्कता बरतनी चाहिये । उन्होने कहा कि आधुनिक शिक्षा केवल धनोपार्जन के लिये तैयार करती है लेकिन जब तक संस्कार और धर्म का ज्ञान नहीं हो तब तक वह शिक्षा पूर्ण नहीं है । ऐसे ही दीक्षा के लिये गुरू का चयन सोच-समझकर करना चाहिये जो हमें स्वयं से न जोड़े बल्कि भगवान से जोड़कर हमारा कल्याण करें । कहा कि भिक्षा अर्थात भोजन भी सोच-समझकर ग्रहण करना चाहिये । क्योंकि जैसा हमारा अन्न होता है, वैसा ही हमारा मन बनता है ।

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि र्निर्माण में सहयोग की गुरूदक्षिणा मांगते हुये देवकीनंदन महाराज ने शिष्यों को संकल्प दिलवाया कि सनातनी संस्कारों की रक्षा के लिये सदैव प्रयत्नशील रहेंगे । अपनी आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़कर जीवन के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त करेंगें । आयोजन के अंत में सभी शिष्यों ने गुरू प्रसादी ग्रहण की । प्रियाकान्तजु मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि श्रावण मास में 11 जुलाई से मंदिर प्रांगण में 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महाशिवपुराण कथा का आयोजन प्रारम्भ होगा । यह कथा कुम्भ में दिवंगत हुये श्रद्धालुओं के साथ पहलगांव हमले और हालिया विमान दुर्घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिये समर्पित होगी ।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now