सोनीपत, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली
ने बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने कार्यालय में तिरंगा फहराकर देशवासियों से इस अभियान
में जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी पहचान, गर्व और बलिदान का प्रतीक
है, जिसे सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य है।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल
बड़ौली ने जीटी रोड स्थित अपने कार्यालय में तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा
कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है, जो हमें राष्ट्र की अखंडता, बलिदान
और गौरवपूर्ण इतिहास की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि इसकी रक्षा के लिए अनेकों
सैनिकों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं।
बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू
किया गया यह अभियान नागरिकों के मन में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना जगाने
का एक अनूठा प्रयास है। तिरंगा न केवल देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्रीय एकता
और भाईचारे को मजबूत करने का भी माध्यम है। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान,
देश की प्रगति, संस्कृति और गौरव का प्रतिनिधित्व करता है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस के
पखवाड़े में हर नागरिक अपने घर, प्रतिष्ठान और कार्यालय पर तिरंगा लगाकर इस अभियान
को सफल बनाए। उनका कहना था कि यह अवसर केवल उत्सव का नहीं, बल्कि देश के लिए बलिदान
देने वाले वीरों को नमन करने का भी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
(अपडेट) झारखंड मुठभेड़ में मारा गया नक्सली निकला एरिया कमांडर
रचित हत्याकांड में 11 को आजीवन कारावास की सजा
आरंग युवक हत्याकांड का खुलासा : हत्या में शामिल छह आरोपित गिरफ्तार
मराठा समाज धमतरी ने की पार्थिव शिवलिंग पूजा, की गई जनकल्याण की कामना
धमतरी:जिला स्तरीय कुश्ती चयन स्पर्धा का आयोजन, 88 खिलाड़ी शामिल हुए