सुलतानपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपर में भाजपा ने कारगिल विजय दिवस की 26 वीं वर्षगांठ पर शनिवार को अखण्डनगर विकास खण्ड के नवयुग पीजी कॉलेज,बीरी सहजन में संगोष्ठी आयोजित हुई। वहीं पार्टीजनों ने शहीद महेंद्र यादव की मुड़िला बाजार स्थित स्मारक पर जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। संगोष्ठी में चार शहीद परिवारों व चार पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के.के. सिंह ने कारगिल युद्ध के शहीदों को नमन करते हुए कहा करगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और वीरता को सम्मान देने और स्मरण करने का एक अवसर है। यह दिवस भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। उन्होंने कहा हमारी सेनाएं सबसे दुर्गम इलाकों में इंच- इंच लड़ती रहीं,जब तक कि हर घुसपैठिए को खदेड़ नहीं दिया और हर चौकी भारतीय नियंत्रण में वापस नहीं आ गई। उन्होंने कहा कारगिल युद्ध के सैनिकों का जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कारगिल शहीदों को याद करते हुए कहा यह दिन भारत के इतिहास में गौरव की किरण की तरह चमकता है। राष्ट्र के लिए उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान हर नागरिक के लिए प्रेरणादाई है। कार्यक्रम संयोजक विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन जिला मंत्री राजेश सिंह ने किया ।
संगोष्ठी के दौरान चार शहीद परिवारों क्रमशः शहीद नीलेश सिंह के पिता रामप्रसाद सिंह,शहीद महेंद्र यादव के पिता राम शब्द यादव, शहीद शशांक यादव की पत्नी कंचन यादव,शहीद विक्टर सिंह के चाचा अरविंद सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पूर्व सैनिक परिक्रमा सिंह भीमसेन पांडे, सभाजीत पांडे व ओम प्रकाश सिंह को भी सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में विधायक राजेश गौतम, कार्यक्रम के जिला संयोजक व महामंत्री विजय त्रिपाठी,पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य घनश्याम चौहान,मनोज मौर्या,दुष्यंत सिंह, विजय लक्ष्मी शुक्ला, विक्की वर्मा,भूपेंद्र पाठक, प्रदीप मालवीय, हरीश सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला
Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल
थाइलैंड-कंबोडिया संघर्ष में सीजफायर कराने के लिए हुई डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : राममोहन नायडू
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में जीरो टॉलरेंस का दिया बड़ा संदेश: अमित शाह (लीड-1)