धर्मशाला, 10 मई .
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के झुलाड़ निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार ने पुंछ में बलिदान दिया है. बीते दिन शनिवार को भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के पुंछ में 52 वर्षीय पवन कुमार पाकिस्तान सेना का मुकाबला कर रहे थे लेकिन इस दौरान उनका बलिदान हो गया. उनके पिता भी सेना में ही अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जबकि माता गृहणी है.
बलिदानी पवन कुमार अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं. शनिवार को सुबह करीब आठ बजे जब परिजनों को यह खबर मिली तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
शाहपुर क्षेत्र के झूलाड के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार 25 पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. उनके पिता गरज सिंह भी सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र राजौरी पुंछ में पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलाबारी में पवन कुमार ने बलिदान दिया है. पवन कुमार सूबेदार मेजर के पद पर तैनात थे.
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने पवन कुमार के बलिदान की पुष्टि की है. वहीं इस खबर के बाद शाहपुर के एसडीएम करतार चंद बलिदानी पवन कुमार के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच गए हैं. बलिदानी पवन कुमार के पार्थिव देह आज शाम या फिर कल उनके घर पंहुच सकती है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
हर्षवर्धन राणे नहीं करेंगे 'सनम तेरी कसम 2' में काम! मावरा होकेन को लताड़ते हुए एक्टर बोले- माफी के लायक नहीं
100 मंजिला इमारत जितनी ऊंचाई, 30 लाख घरों के लिए बिजली... तिब्बत में चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे बांध में पानी भरना शुरू किया
यमुनानगर: मजबूत महिला संगठन बनाने की जरूरत: सविता
सरहदी क्षेत्रों के गांव-गांव का सघन दौरा कर रहे हैं विधायक रविंद्र सिंह भाटी, प्राइवेट बस में चढ़कर लोगों से की अपील
प्रभारी सचिव ने ली मीटिंग : धर्मगुरुओं की भूमिका महत्वपूर्ण, अनुयायियों को करें सरकार की गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित