जौनपुर, 30 अप्रैल . विधायक निधि से बनाए गए सड़क को कुछ लोगों ने रातों-रात उखाड़ दिया. मामला इंदरिया गांव का है. ग्राम प्रधान अरुण कुमार ने थाना लाइन बाजार में एफआईआर दर्ज कराई है.
बुधवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे ग्राम प्रधान ने बताया कि सपा विधायक लकी यादव विधायक निधि से गांव में हल्का लेखपाल के सीमांकन के बाद कमलेश पांडे के चक से रामकुमार के चक तक खड़ंजा बिछाया गया था. इस काम को पूरा होने में 15 दिन लगे थे. 27 अप्रैल की रात को चकधूस गांव के लालचंद यादव, गहोरा गांव के प्रवेशचंद और कोमल यादव तथा अहिरौली के प्रद्युम्न यादव ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर खड़ंजे को उखाड़ दिया. आरोप है कि इन लोगों ने मिट्टी को काटकर अपने खेतों में मिला लिया.
सुबह जब ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने क्षतिग्रस्त मार्ग का वीडियो बनाना शुरू किया. इस पर आरोपी भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे. आरोपितों ने उनके घर में घुसकर उन्हें और उनकी पत्नी को मारा-पीटा. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपित अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
Jio's cheapest recharge plan: कम कीमत में पाएं कॉलिंग, डेटा और भी बहुत कुछ!
असम में पुलिस का बड़ा एक्शन: 11.5 करोड़ की नशीली दवाएं बरामद
फिट और तनावमुक्त रखता है गरुड़ासन, जानें इसके लाभ
Petrol-Diesel Price: जयपुर के लोगों को लगा झटका, बढ़ गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
लालू परिवार में भूचाल: तेजप्रताप अनुष्का संग प्रेम संबंधों के चलते पार्टी-परिवार से निष्कासित