बलरामपुर, 13 मई . छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रदेश भर में 15 मई को पीएटी एवं पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसके अंतर्गत प्रवेश परीक्षा 15 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गई है. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उक्त परीक्षा शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में आयोजित होगी. उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा अपर कलेक्टर रामेश्वर नाथ पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार रवि कुमार भोजवानी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
दोनों परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य नन्द कुमार देवांगन मोबाईल नम्बर 99779-20198 को केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी महिपाल कुजूर मोबाईल नम्बर 80855-81140 को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के लिए प्राचार्य चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता मोबाइल नम्बर 97544-62129 को केन्द्राध्यक्ष व कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी ओमप्रकाश साहू मोबाइल नम्बर 99267-29958 को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है. साथ ही कलेक्टर द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र के लिए उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है.
जिसमें सहायक संचालक पंचायत स्टेला खलखो मोबाईल नम्बर 75873-42046 को दल प्रभारी एवं जिला रोजगार अधिकारी दिवाकर लाल टांडिया मोबाईल नम्बर 83197-78709 एवं नायब तहसीलदार डौरा-कोचली रॉकी एक्का मोबाइल नम्बर 87703-40536 को सदस्य नियुक्त किया गया है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
दैनिक राशिफल 13 मई : माँ लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा, आने वाले 21 दिनों में बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में यह धाकड़ तेज गेंदबाज कर सकता है अपना टेस्ट डेब्यू
भारती एयरटेल की चौथी तिमाही में PAT 77% बढ़ा, 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित
सेब की वैक्स कोटिंग: जानें कैसे पहचानें और इससे बचें
रात में दही खाने के फायदे और नुकसान: जानें कब और कैसे करें सेवन