मीरजापुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत Indian जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा गुरुवार को शहर के राही लॉज में एक भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पूरे जनपद से भारी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही, जिससे परिसर विकसित भारत – आत्मनिर्भर भारत के नारों से गूंज उठा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणेश केशरवानी, महापौर Prayagraj महानगर उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रजभूषण सिंह (जिलाध्यक्ष भाजपा), राजू कन्नौजिया, श्याम सुंदर केशरी (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद), अमित कुमार पांडेय (जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं अभियान संयोजक), राजेश सिंह हिन्द (जिला प्रभारी भाजयुमो) तथा नीरज अग्रहरि (जिला प्रवासी भाजयुमो) मौजूद रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा मोंटी ने की.
मुख्य अतिथि गणेश केशरवानी ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनना होगा. जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे, स्वदेशी पहनेंगे, खाएंगे और देशी संसाधनों को अपनाएंगे, तभी भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनेगा.
संचालन जिला महामंत्री प्रीतेश कुमार सिंह ने किया.
सम्मेलन का सांस्कृतिक आकर्षण रहा, लोकगायक अमित दुबे का लोकगीत प्रदर्शन, जिसने कार्यक्रम को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया. कार्यक्रम के अंत में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में जिलेभर से आए सैकड़ों युवाओं और भाजयुमो पदाधिकारियों उत्कर्ष पांडेय, अमरेश केशरी, अभिनव प्रताप सिंह, नवीन दूबे, राहुल, प्रिंस केशरी आदि ने हिस्सा लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
 - शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा अस्पताल में भर्ती, दौड़ती-भागती हॉस्पिटल पहुंचीं एक्ट्रेस, बेटे संग मलाइका भी आईं नजर
 - अमिताभ बच्चन की जान को खतरा? दिलजीत दोसांझ से KBC 19 में मुलाकात के बाद केंद्रीय एजेंसियों की उड़ी नींद
 - कुत्ते हों तो ऐसे... कार में पति-पत्नी के अरमानों पर फेर दिया पानी; सीट के नीचे देखते ही पुलिस के भी उड़े होश
 - वाह! पैर के अंगूठे को बना दिया हाथ का अंगूठा, दिल्ली के डॉक्टरों ने कर दिया कमाल
 - 31 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से





