हमीरपुर 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन और पुलिस ने शुक्रवार को एक गैंगस्टर की 52.5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
कबरई थाना प्रभारी ने बताया कि राठ कस्बे के चौबट्टा मोहल्ले में रहने वाले अनिल कुमार उर्फ अन्नी सोनी की उरई रोड स्थित कृषि भूमि और पठानपुरा में आवासीय भूखंड के अलावा धनौरा गांव में भी संपत्ति है। जिलाधिकारी के आदेश पर इसे जब्त किया गया है। उक्त संपत्ति का सरकारी स्वामित्व 52.5 लाख रुपये आंका जा रहा है। हालांकि, इसका बाजार मूल्य इससे अधिक हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह संपत्ति विभिन्न अपराधों के जरिए जुटाई गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी '
सीना फट गया, पैर की खाल उधड़ी, मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत '
आंखों के कैंसर के लक्षण और जोखिम कारक
भाई-भतीजे के बीच जमीन विवाद ने ली जान, चाची ने चाकू से किया हमला
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई '