मुरादाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के लाइनपार में स्थित राजकीय केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला छात्रावास की मरम्मत के लिए शासन द्वारा 50 लख रुपए का बजट जारी किया गया है। छात्रावास की मरम्मत का कार्य सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ हो जाएगा।
राजकीय केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 500 से अधिक छात्राएं बीएचएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। कॉलेज परिसर में छात्राओं के लिए दो छात्रावास बने हुए हैं। 42 कमरों का बना एक छात्रावास जर्जर हो चुका हैं। छात्रावास की मरम्मत के लिए शासन ने 50 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि शासन की ओर से छात्रावास की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपए रिलीज कर दिए गए हैं। सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में छात्रावास के मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी मरम्मत का कार्य ग्रामीण सेवा अभियंता विभाग द्वारा कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
भोजपुरी की 'धक धक गर्ल' ने Bigg Boss 19 में उड़ाया गर्दा, घाघरा- चोली पहन लूटने आई दिल, नीलम का ग्लैमर है सुपरहिट
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल