जौनपुर,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शनिवार 16 अगस्त को पुलिस लाइन समेत सभी थानों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। वहीं, दूसरे दिन बदलापुर थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे थाना परिसर के अंदर बार बालाएं अश्लील गानों पर ठुमके लगा रही थीं। वहां मौजूद पुलिसकर्मी रंगारंग कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। जबकि उत्तर प्रदेश शासनादेश के तहत भक्ति गानों के अलावा थानों में इस तरह के आयोजनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है।
इस घटना से जौनपुर पुलिस की काफी किरकिरी हुई। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तूभ ने थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित करते हुए मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दिया था। वहीं इस मामले में आज मंगलवार को जांच में दोषी पाए गए दो उपनिरीक्षकों तथा 6 सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया है। इस तरह अब तक कुल नौ पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है। जांच अब भी जारी है। इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि 16 अगस्त जन्माष्टमी के दिन रंगारंग कार्यक्रम के दौरान अश्लील गानों पर डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने बदलापुर प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। पूरे मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई थी।जांचोपरांत इस मामले में दो उपनिरीक्षक सहित टोटल आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। इस प्रकार कुल नौ लोगों को निलंबित किया जा चुका है। फिलहाल जांच अब भी जारी है। इसकी जांच एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खतˈ पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की कीमत और डिजाइन लीक, यूजर्स में बढ़ी एक्साइटमेंट!
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल फिर कर बैठे ऐसाˈ कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
यमुना का बढ़ता जलस्तर: नोएडा में बाढ़ का खतरा, सड़कों पर 100 से ज्यादा झुग्गियां बनीं