New Delhi, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) .
आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई ) के सात वर्ष पूरे होने पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ‘आयुष्मान सुविधा केंद्र’ की स्थापना की गई है. जिसका उद्घाटन चिकित्सा निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने किया.
इस अवसर पर डॉ. उमेश तिवारी ने बताया कि इस केंद्र में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने में मदद की जाएगी. साथ ही आयुष्मान योजना के तमाम लाभार्थियों को अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी. यह नया आयुष्मान सुविधा केंद्र अब एक ही जगह पर लोगों को योजना से संबंधित तमाम जानकारी देगा. इससे पंजीकरण का काम जल्दी होगा और मरीजों को बेहतर इलाज के साथ अच्छा अनुभव भी मिलेगा. इस दौरान कुछ मरीजों ने आयुष्मान सुविधा केंद्र से प्राप्त मदद के लिए अपने अनुभव भी साझा किए.
बुधवार को अस्पताल परिसर में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान के तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
आरएमएल अस्पताल की नोडल अधिकारी पूजा सेठी ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान पर कहा कि अब तक इसके तहत 64,000 मरीज़ों का इलाज किया गया है. उनकी विभिन्न बीमारियों की जांच की है और कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं. हर दिन 40 विभागों की भागीदारी के साथ 14-15 गतिविधिया आयोजित करते हैं. आमतौर पर, यहां 12-13 गतिविधियां होती हैं जिसमें मौखिक स्वच्छता और अन्य स्वास्थ्य विषयों पर एक सत्र शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
चोर-चोर कहकर जिसे पीटा फिर` अगले` दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
मरती मां को छोड़ पिता बना` रहे थे संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
कब और कैसे हुई श्रीकृष्ण की` मृत्यु? जानिए वो रहस्य जिसे बहुत कम लोग जानते हैं….
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे` पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
सिर्फ 22 इंच की ये खास` नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला