भोपाल, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए गए सवालों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सुप्रीम कोर्ट, सेना के पराक्रम और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करना, उनकी ‘अर्बन नक्सलाइट’ मानसिकता को उजागर करता है। उनके अशोभनीय बयानों से देश में नेता प्रतिपक्ष की गरिमा धूमिल हो रही है, उन्हें तुरंत इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने वाले बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस सार्वजनिक बयानबाजी से उनकी ‘अर्बन नक्सलाइट’ मानसिकता उजागर हो रही है। यह ठीक नहीं है और उन्हें इस मामले में तत्काल माफी मांगनी चाहिए। डॉ. यादव ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग भारत की सबसे निष्पक्ष और स्वतंत्र संस्था है, जिसने लोकतंत्र की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में इस पर सवाल उठाना देश की संवैधानिक संस्थाओं का अपमान है और इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी प्रभाव पड़ता है।
दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में एक रैली में वोट चोरी होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि देश की संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है। चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है। मैंने संसद के भीतर संविधान पर हाथ रखकर शपथ ली है। आज जब हिंदुस्तान की जनता हमारे डेटा को लेकर आयोग से सवाल पूछ रहा है तो आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी। हमारी मांग है कि आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे। कल मैंने साबित किया है कि देश में वोटों की चोरी हुई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कश्मीर घाटी में पहली बार पहुंची मालगाड़ी, अनंतनाग गुड्स शेड तक सीमेंट से लदी रेक का सफल आगमन
रक्षा सूत्र बंधन परंपरा हमारे संगठनात्मक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करती है : राजू पोरवाल
कबीर प्राकट्य स्थली में विहिप के अध्यक्ष आलोक ने टेका मत्था
कोयला परियोजना में 28 और ज़मीनदाताओं को जूनियर कांस्टेबल की नौकरी, अब तक 905 को मिली नियुक्ति
मेडिकल कॉलेज में महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला आया सामने, आरोपित गिरफ्तार