सोनीपत, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के सोनीपत
में छोटी दीपावली पर्व के अवसर पर sunday को पुलिस विभाग ने मानवता और सामाजिक संवेदना
का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया. पुलिस महानिदेशक Haryana ओ.पी. सिंह के आदेशानुसार
तथा पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह के दिशा-निर्देशानुसार, जिले के दोनों पुलिस उपायुक्तों
ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर समाज के विशेष वर्गों के साथ दीपावली का उत्सव मनाया.
पुलिस
उपायुक्त अपराध नरेन्द्र कादयान ने क्राइम यूनिट वेस्ट तथा थाना शहर सोनीपत की टीम
के साथ वृद्ध आश्रम पहुंचकर वरिष्ठ नागरिकों के साथ दीपावली का पर्व मनाया. इस दौरान
उन्होंने वृद्धजनों को कंबल एवं चादरें भेंट कीं, मिठाई वितरित की और आत्मीय संवाद
के साथ त्यौहार की खुशियां साझा कीं. उन्होंने कहा कि समाज में वरिष्ठ नागरिक हमारे
अनुभव, संस्कृति और प्रेरणा के स्तंभ हैं. दीपावली जैसे पर्व हमें सिखाते हैं कि हम
अपने बुजुर्गों का सम्मान करें और उन्हें स्नेह व अपनत्व का अनुभव कराएं.
इसी
क्रम में पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास सपना बाल कुंज सी.सी.आई. जगन्नाथ आश्रम,
खानपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने लगभग पचास बच्चों के साथ दीपावली मनाई. बच्चों को मिठाई
खिलाई गई और पर्यावरण अनुकूल ग्रीन पटाखे वितरित किए गए. डीसीपी भारती डबास ने कहा
कि दीपावली का असली आनंद दूसरों के जीवन में खुशियां बांटने में है. उन्होंने बच्चों
को सुरक्षित, स्वच्छ और प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया.
दोनों
स्थानों पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में दीपों की रोशनी और मुस्कुराहटों
से वातावरण भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया. पुलिस की इस पहल ने मानवता के दीप जलाए
और जनसेवा ही परम धर्म का संदेश समाज तक पहुंचाया.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
प्राइम वॉलीबॉल लीग: गोवा गार्डियंस ने दिल्ली तूफांस को हराया
पति की दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तों से काट` डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
क्या आपने बनवाया नया QR कोड वाला PAN 2.0? जानिए क्यों है जरूरी
टीवी इंडस्ट्री में 12 घंटे से ज्यादा शिफ्ट न हों, 8-10 घंटे पर्याप्त : कंवर ढिल्लों
तमिलनाडु : मानसून की बारिश के बीच सीएम स्टालिन ने की तैयारियों की समीक्षा, विपक्ष पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप