भोपाल, 9 मई . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद शुक्रवार को मप्र कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने शिवाजी महाराज चौराहे से शौर्य स्मारक तक निकली. जिसमें कांग्रेस की तिरंगा यात्रा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, संगठन प्रभारी महासचिव संजय कामले, भोपाल शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल सहित तमाम कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
यात्रा के मार्ग में सेना की झांकियां, युवाओं की टोलियाँ, और गगनभेदी नारे राष्ट्रप्रेम की एक अनुपम मिसाल बनकर उभरे. इस यात्रा में सभी वर्गों एवं धर्मों के हजारों नागरिकों ने सहभागिता की, जो एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा उदाहरण रहा. ‘जय हिंद यात्रा’ के सफल आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय सेना के प्रति सम्मान केवल एक भावना नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक चेतना है जो हर भारतीय के हृदय में धड़कती है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक बात साबित हो चुकी है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देता रहा है. हमें इस बात का गर्व है कि हमारे देश की इंटेलिजेंस और रॉ ने सही तरीके से आतंकियों के ठिकानों को चिह्नित किया और हमारा निशाना सही जगह पर लगा है.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह कार्रवाई काबिले तारीफ है. मैं समझता हूं कि सेना मजबूती काम कर रही है. भारत की सेना के आगे पाकिस्तान घबराया हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सेवा का मनोबल बढ़ाने के लिए यात्रा निकाली है. प्रदेश के कार्यकर्ता हर जिले से आए हुए हैं. हम सेना को सैल्यूट करते हैं. सेना का मनोबल ऊंचा रहे. पूरी कांग्रेस पार्टी देश की सेना के साथ है. मैं तो यही कहता हूं कि पाकिस्तान हिंदुस्तान से निकला हुआ एक छोटा सा बच्चा है. वह हमेशा नादानी करता आया है. इसलिए उसके 1971 में टुकड़े हुए थे और निश्चित तौर पर इस बार फिर चाहूंगा कि पाकिस्तान के टुकड़े हों. पाक अधिकृत कश्मीर हिंदुस्तान का हिस्सा बने और बलूचिस्तान पर हमारा कब्जा हो.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
मप्र में दो आईएएस की नई पदस्थापना, धनंजय सिंह भदौरिया बने जबलपुर संभागायुक्त
नागिन का प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ ˠ
दाँतों की सेहत के लिए सर्वोत्तम खाद्य पदार्थ और आदतें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय बैंकों और बीमा कंपनियों के साथ पाकिस्तान के साइबर हमलों से बचाव की तैयारी की कि समीक्षा
IAS के इंटरव्यू में पूछा सवाल, लड़की के शारीर की कोंसी चीज हम खा सकते है? जबाब जान कर रह जाओगे हेरान ˠ