कानपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने इसे सोची-समझी साजिश बताकर हत्या का आरोप लगाया है। सोमवार को मृतक के भाई ने डीसीपी वेस्ट से मुलाकात करते हुए पुलिस पर लापरवाही का गम्भीर आरोप लगाया है।
मृतक अंकित पांडेय (35) कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गूबा गार्डन इलाके में पत्नी अपराजिता के साथ किराए के मकान में रहता था। गुरुवार की रात वह अपने घर से कहीं चला गया। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर उसकी पत्नी ने उसे फोन किया, लेकिन फोन नहीं मिल रहा था। ऐसे में परिजन उसे ढूंढने के लिए घर से निकले। आरोप है कि पुलिस के पास पहुंचने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे उनके भाई की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उनके भाई के साथ कोई अनहोनी घट रही है। बावजूद इसके पुलिस का ऐसा कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम में हत्या के कोई भी सुराग नहीं मिले हैं। जबकि मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था और सिर पर भी गम्भीर चोट के निशान हैं। ऐसे में सोमवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, इसलिए उसका विसरा भी संभाल कर रखा गया है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
दिल्ली में फिर शुरू होने जा रहा बारिश का दौर…5 दिन कैसा रहेगा मौसम? उत्तराखंड-जम्मू कश्मीर में येलो अलर्ट, जानें 15 राज्यों का हाल
रोज एक महीने तक` खाली पेट लौंग चबाने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे
कुंवारों को अगर ऐसे` सपने आएं तो समझ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी
सुहागरात मनाने कमरे में` घुसी दुल्हन सुबह दुल्हन फुट फुट कर रोने लगी दूल्हे ने ऐसा किया कांड बुलानी पड़ गयी पुलिस
बांदा: बिना नक्शा पास करवाए बनाया कॉम्प्लेक्स, प्लॉट भी बेचे… अब बिल्डर और तीन रईसजादों पर FIR