जम्मू, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में छात्र दीक्षा कार्यक्रम (एसआईपी-2025) का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व सांस्कृतिक वातावरण से परिचित कराना है। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. शफक रसूल, एसोसिएट डीन (नॉन-इंजीनियरिंग) द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद छात्रों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया और दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ समारोह आगे बढ़ा। डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. (डॉ.) बलबीर सिंह ने समग्र शिक्षा और छात्र सहभागिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और दृष्टि पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।
कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से अनुशासन, नवाचार और मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की भूमिका को जिम्मेदार वैश्विक नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर छात्रों ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा लिखी शपथ भी ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भारत भूषण जिंदल, एसोसिएट डीन (इंजीनियरिंग) ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शफक रसूल ने प्रस्तुत किया। उन्होंने आयोजन टीम और यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सेल के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह छात्र दीक्षा कार्यक्रम 15 सितंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न इंटरएक्टिव सत्र और गतिविधियां आयोजित होंगी, ताकि नए छात्र अकादमिक तैयारी, सांस्कृतिक एकीकरण और व्यक्तिगत विकास की दिशा में आगे बढ़ सकें।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
भारत के लॉबिस्ट जेसन मिलर की ट्रंप से मुलाकात, लॉबिंग से ही वाइट हाउस तक पहुंचे थे मुनीर, सुधरेंगे दिल्ली से रिश्ते?
'बारिश में नहीं सूखेगा अपराजिता का पौधा, नीले फूलों से लद जाएगा गमला' माली ने बताया सफेद टुकड़े का राज और 5 आसान काम
'चुगलखोर बहुरिया' में रानी चटर्जी का नया अवतार, बीटीएस वीडियो में दिखाया चालाक बहू का किरदार
लखनऊ थप्पड़ कांड: एमिटी यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड, पुलिस ने ठोकी FIR, कार में पिटाई करने वालों की तलाश
WWE का सबसे जानलेवा मूव, जिसे कर दिया गया बैन, 2007 में रैंडी ऑर्टन ने कर दिया था बड़ा कांड