Next Story
Newszop

महिला क्रिकेट: भारत ने चौथे टी-20 में इंग्लैंड को छह विकेट से हराया, सीरीज़ पर किया कब्जा

Send Push

मैनचेस्टर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टी-20 मैच छह विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह जीत मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर दर्ज की गई, और इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार घरेलू या विदेशी ज़मीन पर टी-20 द्विपक्षीय सीरीज़ अपने नाम की।

127 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना (32 गेंदों पर 31 रन) और शेफाली वर्मा (19 गेंदों पर 31 रन) ने तेज़ शुरुआत करते हुए सातवें ओवर तक 56 रन की साझेदारी की। हालांकि, शेफाली को ऑफ स्पिनर चार्ली डीन ने आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। जल्द ही स्मृति भी पवेलियन लौट गईं और इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदें जागीं।

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (25 गेंदों पर 26 रन) और जेमिमा रॉड्रिग्स (22 गेंदों पर नाबाद 24 रन) के बीच 48 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को लक्ष्य तक तीन ओवर शेष रहते पहुंचा दिया।

इससे पहले, इंग्लैंड ने लगातार चौथी बार टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी। लेकिन तीसरे मैच जैसी शुरुआत दोहराना इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल साबित हुआ। सोफिया डंकली (19 गेंदों पर 22 रन) और डैनी वायट-हॉज (7 गेंदों पर 5 रन) को पावरप्ले में ही दीप्ति शर्मा और एन. श्री चरनी ने पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद एलिस कैप्सी (21 गेंदों पर 18 रन) और कप्तान टैमी ब्यूमोंट (19 गेंदों पर 20 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने शानदार नियंत्रण दिखाते हुए नियमित अंतराल पर विकेट निकालते रहे।

सातवें से बीसवें ओवर के बीच भारतीय स्पिनरों ने नौ ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने मात्र 56 रन देकर पांच विकेट चटकाए। राधा यादव ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए और भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं।

आखिरी ओवर में सोफी एक्लेस्टोन और इस्सी वोंग ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन इंग्लैंड का कुल स्कोर 126 रन ही पहुंच सका, जो बचाव के लिए पर्याप्त नहीं था।

भारत अब 3-1 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज़ जीत चुका है, और आखिरी मुकाबला औपचारिकता भर रह गया है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now