चेन्नई, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । तमिल अभिनेता विशाल ने अपने प्रशंसकों को एक सरप्राइज दिया है। आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे अभिनेता विशाल ने अभिनेत्री साईं धंशिका से सगाई कर ली। विशाल ने चेन्नई में आयोजित एक सादे समारोह में अभिनेत्री साईं धंशिका से सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं।
अभिनेता विशाल का नाम पहले भी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। अब 48 साल की उम्र में वह धंशिका से शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अंगूठियां बदलकर सगाई की। विशाल ने अपनी शादी की घोषणा 29 अगस्त को की थी। इससे पहले विशाल फिल्म योगिदा के ट्रेलर रिलीज़ कार्यक्रम में मेहमान बनकर आए थे। विशाल ने साईं धंशिका से अपने प्यार का इज़हार किया था और बाद में शादी की तारीख की घोषणा की थी, लेकिन आज इस फिल्मी जोड़े ने सगाई कर ली। सगाई होने के बावजूद इस जोड़े ने शादी की तारीख की घोषणा नहीं की है।
विशाल ने 40 से ज़्यादा फ़िल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया है। साईं धंसिका ने 15 सालों में 20 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया है। कलाकार संघ नादिगारे संघ के महासचिव विशाल ने घोषणा की थी कि संघ का भवन पूरा होने के बाद वह शादी कर लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV
You may also like
Bajaj Pulsar 150 Vs Yamaha MT-15 : डिज़ाइन, स्पीड और फीचर्स में कौन है आगे?
राजस्थान में शातिर गैंग का भंडाफोड़! बैंक कागज़ात के फर्जीवाड़े से ठगे करोड़ों, पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी
100 साल से भी ज्यादा जिओगे बस ये खास उपाय कर लो पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा`
SCO समिट से पहले मोदी का संदेश: स्थिर भारत-चीन रिश्ते ही वैश्विक शांति की नींव
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की