Next Story
Newszop

फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Send Push

फरीदाबाद, 28 मई . नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना छायंसा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एक लडकी ने थाना छांयसा मे दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अक्तूबर 2022 को जब वह अपने खेत में जा रही थी, तब लडक़ी को आरोपी ने पीने के लिए कोल्ड़ ड्रिंक दी. जिसके बाद वह बेहोश हो गई और फिर आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली. जिनको दिखाकर उसने कई बार लडक़ी के साथ गलत काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पर थाना छायंसा में पोक्सो एक्ट व धमकी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोनु निवासी गांव अलाउद्दीन नगर जिला गौतम बुद्धनगर, यू.पी. को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 10वीं पास है तथा फरीदाबाद में रिश्तेदारी में रहता था. उसकी शिकायतकर्ता के साथ दोस्ती थी, उसने लडक़ी को बहला फुसलाकर लडक़ी के साथ गलत काम किया तथा अश्लील फोटो व वीडियो बना ली. आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now