जिला अस्पताल की चिकित्सक बोली, बच्ची की हालत नाजुक हैं डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं
मुरादाबाद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में बुधवार को सड़क के किनारे बोरे में एक नवजात बच्ची मिली। जिसे चाइल्ड लाइन और पुलिस टीम ने पहले निजी अस्पताल में और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना कटघर क्षेत्र में सोनू नाम के व्यक्ति ने डायल 112 पुलिस को कॉल कर बताया कि क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े एक बोरे में से एक बच्चे के रोने की लगातार आवाज आ रही है। सूचना मिलते ही लाजपत पुलिस चौकी इंचार्ज महेश शर्मा, पीतलबस्ती पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्णा कुमार और चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर तबस्सुम अंजू सागर मौके पर पहुंच गई और नवजात शिशु को बोरे से बाहर निकला। इसके बाद बच्ची को तुरंत प्राइवेट नर्सिंग होम रॉयल अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर दीपक कुमार और महिला सिपाही सविता ने बच्ची को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट किया।
जिला अस्पताल की चिकित्सका डॉ पुष्पा यादव ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है। अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उसे बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। वहीं थाना कटघर पुलिस टीम जिस स्थान पर बच्ची मिली है उसे स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को ,खंगाल रही है जिससे पता लगाया जा सके की इस भीषण गर्मी में नवजात बच्ची को कौन बोरे में फेंक गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच जयशंकर ने रूसी कंपनियों से व्यापार करने का किया आह्वान, जानें व्यापार समझौते पर रूस ने क्या कहा?
What Is Bronco Test In Hindi? : क्या है ब्रोंको टेस्ट? जिसे पास करने पर ही तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया में मिलेगी जगह
Health Tips: हड्डियों को कमजोर करती हैं ये चीजें, आज से ही बना लें दूरी, नहीं तो...
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत को क्यों कहना पड़ा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बदलने चाहिए अपने सलाहकार
लेडीज पैंटी में अंदर छोटा सा जेब क्यों बना होता है?ˈˈ 99% पुरुष नहीं जानते असली वजह