कानपुर, 10 मई . चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेवायोजन विभाग द्वारा छात्र छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट में 55 प्रतिभागीय छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया. जिसमें 17 छात्र ग्रुप डिस्कशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए. उसके पश्चात 11 छात्रों का पर्सनल इंटरव्यू लिया गया. जिसमें तीन छात्रों का चयन हुआ है. यह जानकारी शनिवार को सेवायोजन निदेशक डॉक्टर विजय कुमार यादव ने दी.
सेवायोजन निदेशक ने बताया कि भारत की फूड प्रोडक्ट की अग्रणी कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड के देवेंद्र सिंह (जनरल मैनेजर), अजय गुप्ता (जोनल एचआर एडमिन), विवेक चतुर्वेदी (टैलेंट एक्विजिशन एंड क्लस्टर एच आर लीड) व किशन जयसवाल ऑफिसर द्वारा 55 प्रतिभागीय छात्र छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया. जिसमें 17 छात्र ग्रुप डिस्कशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए . उसके पश्चात 11 छात्रों का पर्सनल इंटरव्यू लिया गया. जिसमें तीन छात्र श्याम प्रकाश, देव द्विवेदी एवं शिवम कुमार को ग्रेजुएट एग्री ट्रेनिंग के पद पर 7 लाख का पैकेज दिया गया. इसमें जाने के लिए छात्रों को अत्यधिक आकर्षण है.
सेवायोजन के निदेशक डॉक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि जोमैटो, नवांकुर, दीहात, गोदरेज एग्रोवेट मई माह के द्वितीय पखवाड़े में कैंपस ड्राइव प्रस्तावित है. इस कड़ी में देश की विख्यात अन्य कंपनियों से कैंपस ड्राइव तिथियों के निर्धारण के लिए कंपनी के प्रतिनिधियों से वार्ता चल रही है.
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी है. इस कार्य में मुलायम सिंह, सरिता पांडे,कोऑर्डिनेटर का विशेष सहयोग रहा.
/ मो0 महमूद
You may also like
न चीरा और न टांका, चश्मे को आप कह सकेंगे टाटा और 5 मिनट में लौट आएगी आंखों की रोशनी..? ˠ
भगवान के वरदान से कम नहीं यह सदाबहार का पौधा. जाने अभी ˠ
OMG ! दोस्त को मोटा कहकर तंज कसना पड़ा महंगा, 20 किमी पीछा कर मार दी गोली...
विधवा महिला ने खोला हुआ था ब्यूटी पार्लर, सज धजकर करती थी ऐसा काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि⌄ “ > ≁
सर्दियों में संजीवनी है इन 3 चीज़ों का मिश्रण ,आपको कोई रोग नही होने देगा आज़माकर देख ले; ˠ