रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की मदद को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की टिप्पणी पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आलोचना की है।
मंत्री ने कहा कि गोविंदपुर में हादसे के वक्त उन्होंने इंसानियत के नाते तत्काल निर्णय लेते हुए घायल व्यक्ति को अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, क्योंकि एंबुलेंस आने में देर हो रही थी। अगर इंतजार करता, तो जान भी जा सकती थी।
बाबूलाल मरांडी की ओर से इस पर की गई टिप्पणी पर मंत्री ने कहा कि अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते, तो कम से कम इंसानियत के काम पर सवाल नहीं उठाएं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटनास्थल से भाजपा नेताओं की गाड़ियां गुज़रीं, लेकिन किसी ने रुककर सहायता नहीं की।
डॉ इरफान ने कहा कि घायल व्यक्ति अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसके परिजन उनके मानवीय प्रयास के लिए आभार जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंसान की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म है और उस पर राजनीति करना सबसे बड़ी संवेदनहीनता।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है और विपक्ष को चाहिए कि इस दिशा में सकारात्मक सहयोग दे, न कि हर काम में सस्ती राजनीति तलाशे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मोदी ने तृणमूल की सरकार को बताया बंगाल के विकास में बाधक, कहा- भाजपा को दें मौका
टाटा समूह ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए बनाया कल्याण ट्रस्ट
दुनिया भारत के साथ खड़ी है, यह पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के लिए एक करारा झटका है-गौरव
हर आपदा एक सबक है: मुख्य सचिव
जिला स्तरीय समिति ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की