– देश के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान देंगे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंग, छात्रावासों में जनवरी से संचालित होंगी मेस
भोपाल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने मंगलवार को मंत्रालय में विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, विकासकार्य और छात्र कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा हुई.
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने बताया कि पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित सरदार पटेल कोचिंग अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रों को देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से शिक्षा पाने का अवसर मिलेगा. योजनांतर्गत विभिन्न प्रतियोगी Examination ओं की निर्धारित कोचिंग अवधि भी बढ़ाई गई है. विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी अब पूरी कोर्स अवधि में हर माह दी जाएगी. इस योजना के तहत पात्र छात्रों को एक बड़ी सौगात मिली है. ऐसे छात्रों को हर महीने 1000 रुपये आवास किराया भत्ता दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के छात्रावासों में जनवरी से मेस संचालित की जाएगी. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को सामग्री पूर्ति और किचन मरम्मत के कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश देते दिए कि छात्रवृत्ति, कोचिंग और छात्रावास से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी संचालन सामाजिक उत्थान और युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
बैठक में विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना पर भी चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023-24 में 64 विद्यार्थियों (नवीन एवं नवीनीकृत) को लाभ प्रदान किया गया है, जबकि वर्ष 2024-25 में 53 विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिला है. 2025-26 के लिए भी 33 अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात् कार्यवाही के लिए अग्रेषित किया गया है. राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने हाउसिंग बोर्ड और भोपाल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Ranji Trophy: 20 महीने से टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में ठोका शतक
IPL नहीं, 'टेस्ट' है... ये क्या ब्लंडर कर बैठे वैभव सूर्यवंशी, उपकप्तानी मिलते ही कर दिया बड़ा अपराध
Rajasthan Police Result 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट कब तक आएगा? कहां और कैसे होगा डाउनलोड
'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने सिराज, टेस्ट क्रिकेट को बताया 'पसंदीदा फॉर्मेट'
जयपुर में आयकर विभाग का एमटीएस 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार