– भारत-पाक सीमा पर लक्की नाला में सेना, वायु सेना, नौसेना का संयुक्त अभ्यास देखेंगे
New Delhi, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हर साल की तरह इस बार जवानों के साथ दशहरा पर्व मनाने Gujarat के भुज मिलिट्री स्टेशन पर जाएंगे. वह एक अक्टूबर को जवानों के साथ सामूहिक भोज (बड़ा खाना) करके उनका मनोबल बढ़ाएंगे और दूसरे दिन शस्त्र पूजा करेंगे. रक्षा मंत्री इसी दिन ऑपरेशन सिंदूर का केंद्र रहे भारत-पाक सीमा पर लक्की नाला में सेना, वायुसेना, नौसेना का संयुक्त अभ्यास देखेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हर साल देश की किसी न किसी सीमा पर सैनिकों के साथ दशहरा पर्व मनाने और शस्त्र पूजा करने के लिए जाते हैं. इसी परंपरा को निभाते हुए वह पिछले साल West Bengal के दार्जिलिंग में सुकना कैंट गए थे, जहां उन्होंने शस्त्र पूजा के साथ सेना के जवानों के साथ त्योहार मनाया था. हालांकि, इस साल के लिए अभी कोई अधिकृत कार्यक्रम नहीं जारी हुआ है, लेकिन इस बार उनके भुज में जवानों के साथ दशहरा पर्व मनाने की योजना है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1-2 अक्टूबर को Gujarat के भुज मिलिट्री स्टेशन पर दशहरा मनाने जाएंगे. वह एक अक्टूबर को जवानों के साथ दशहरा मनाने के बाद बड़ा खाना में शामिल होंगे. इस दौरान वे जवानों और अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. सैन्य परंपरा में ‘बड़ा खाना’ का विशेष महत्व है, जिसमें अधिकारी और जवान एक साथ भोजन करते हैं, जिससे सैनिकों का मनोबल मजबूत होता है. इस दौरान राजनाथ सिंह जवानों की समस्याएं सुनेंगे, यह परंपरा सेना में एकता का प्रतीक है.
राजनाथ सिंह 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर भुज मिलिट्री बेस पर शस्त्र पूजा करेंगे. यह दशहरा का खास रिवाज है, जहां हथियारों की पूजा की जाती है. यह सेना के योद्धा स्वभाव को दर्शाता है. शस्त्र पूजा के बाद राजनाथ सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा के पास लक्की नाला में एक बड़ा संयुक्त अभ्यास देखेंगे. इसमें Indian सेना, वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हिस्सा लेंगी. यह अभ्यास सीमा पर तैयारियों को दिखाएगा.
——————————–
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
You may also like
स्टोर में बंदूक से छेड़छाड़ कर रहा था शख्स, गर्दन में लगी गोली, वीडियो वायरल
यूपी होम गार्ड भर्ती 2025: 44,000 पदों पर नौकरी, आज ही करें आवेदन!
Myntra Sale : त्वचा में खो गया है निखार? मिंत्रा के मॉइश्चराइजर से पाएं बेजोड़ चमक
इंडोनेशिया: नमाज के दौरान इस्लामिक स्कूल की इमारत ढही, 65 छात्रों के मलबे में दबने की आशंका
Amazon Festive Shoes : इस दिवाली ,आपकी सुंदरता में चार चाँद लगाएंगी ये 5 खास पंजाबी जूतियाँ