धमतरी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम कोटाभर्री में पत्नी से विवाद के बाद आक्रोशित पति ने टंगिया मारकर अपनी सास की दर्दनाक हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिहावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोटाभर्री हाल निवासी हिंछापुर निवासी सुरेश कमार चार सितंबर की सुबह से शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी कलेश्वरी कमार से गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा था। जिससे वह डरकर घर से भाग गई। पत्नी की तलाश में सुरेश कमार अपनी सास के घर पहुंचा और पूछताछ करने लगा। इस पर सास ने दामाद सुरेश कमार को डांटा, तो वह गुस्से में आकर सुरेश ने अपने पास रखे टंगिया से गले, कान और पीठ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हत्या की खबर पुलिस तक पहुंची और मृतका की पहचान जगोतीन बाई कमार 40 वर्ष पति गुलापु कमार निवासी हिन्छापुर के रूप में किया। पुलिस ने ग्राम हिन्छापुर निवासी छोटेलाल ध्रुव पुत्र कार्तिक राम ध्रुव की रिपोर्ट पर आरोपित सुरेश कमार के खिलाफ जुर्म दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मिशन Asia Cup 2025: दुबई में नेट प्रैक्टिस के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया
India-America: डैमेज कंट्रोल करते दिखे ट्रंप, कुछ ही घंटों में पलटे बयान से, कहा- मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा
लगा जैसे दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स का एग्जाम पास कर लिया... GST कट पर बोलीं सीतारमण
क्या आप भी` हो जाते हैं गुस्से में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
सूरजगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो युवकों को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार