गुवाहाटी, 18 मई . भारत की महानतम् महिला शासकों में शुमार रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर के साथ असम प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. रानी अहिल्याबाई ने अपने शासनकाल में काशी विश्वनाथ और सोमनाथ जैसे पवित्र सनातन मंदिरों का जीर्णोद्धार कराकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत को पुनर्स्थापित किया. उनके सामाजिक सुधार, दूरदर्शी नेतृत्व और जनकल्याणकारी कार्य आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं.
इन्हीं महान योगदानों को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश द्वारा रानी अहिल्याबाई की स्मृति में एक दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन आज पार्टी मुख्यालय में किया जा रहा है.
इसकी जानकारी आज कार्यक्रम आयोजन समिति की संयोजक एवं भाजपा असम प्रदेश की उपाध्यक्ष रेखारानी दास बोडो ने एक बयान जारी कर दी. उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों का पंजीकरण सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ.
कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत उपासना बरुवा द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों से हुई. इसके बाद 11:30 बजे संयोजक रेखारानी दास बोडो ने स्वागत भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने समाजसेवी रिमकी भगवती ने रानी अहिल्याबाई के जीवन पर वक्तव्य प्रस्तुत किया.
दोपहर 12:30 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया मुख्य वक्तव्य देंगे, जिसमें वे रानी अहिल्याबाई के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डालेंगे.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सांसद बिजुली कलिता मेधी विशेष संबोधन करेंगी और समापन भाषण भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश द्वारा दिया जाएगा.
आयोजन समिति ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, इतिहासप्रेमियों और नागरिकों से इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागिता करने की अपील की है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
ऑल पार्टी डेलिगेशन दुनिया भर में पाकिस्तान को बेनकाब करेगा : अरुण साव
Jesy Nelson ने जुड़वां बेटियों को दिया जन्म, खुशी का इजहार किया
48 घंटे बाद हीरे की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत
रणथंभौर में अब नहीं चलेगी मनमानी! टाइगर रिजर्व में नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई, कई पर्यटकों की एंट्री बैन
दो आदतन वाहन चोर गिरफ्तार, दो स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद