नॉटिंघम, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।नॉटिंघम में द हंड्रेड टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कप्तान डेविड विली की अगुवाई में ट्रेंट रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को सात विकेट से हराया। विली ने अपनी घातक गेंदबाजी से मात्र 11 रन देकर तीन विकेट झटके और ओरिजिनल्स को 100 गेंदों में महज 98 रन पर रोक दिया। रॉकेट्स ने लक्ष्य 26 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
विली का कहर और ओरिजिनल्स की ढहती पारी
मैच की शुरुआत से ही डेविड विली ने ओरिजिनल्स की कमर तोड़ दी। उन्होंने पहले ही सेट में युवा बल्लेबाज बेन मैककिनी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद इन-फॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर को कैच आउट कराया और अगले ही गेंद पर रचिन रवींद्र को गोल्डन डक पर चलता किया।
मध्य ओवरों में रॉकेट्स के गेंदबाजों ने पूरी तरह दबाव बनाए रखा। रिहान अहमद ने हेनरिक क्लासेन और फिल साल्ट को बड़े शॉट खेलने पर मजबूर किया और दोनों को आउट किया। वहीं, सैम कुक ने मैथ्यू हर्स्ट और स्कॉट करी को पवेलियन भेजा।
ओरिजिनल्स के लिए सिर्फ लुईस ग्रेगरी टिक पाए जिन्होंने आखिरी 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रन बनाए और टीम को किसी तरह 98 तक पहुंचाया।
रिहान अहमद की नाबाद पारी
98 रन का लक्ष्य आसान नहीं माना जा रहा था, लेकिन रॉकेट्स ने इसे एकतरफा बना दिया। हालांकि जो रूट (4) और टॉम बैंटन (12) जल्दी आउट हो गए, लेकिन रिहान अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 45 रन बनाए। उन्होंने स्पिनरों रवींद्र और नूर अहमद के खिलाफ बेखौफ शॉट खेले और लगातार बाउंड्री लगाई।
रिहान का साथ दिया विकेटकीपर टॉम मूर्स ने, जिन्होंने 13 गेंदों पर तेज 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
संक्षिप्त स्कोर
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स – 98/8 (100 गेंदों में)
(लुईस ग्रेगरी 33*, जोस बटलर 19; डेविड विली 3/11, रिहान अहमद 2/14)
ट्रेंट रॉकेट्स – 101/3 (74 गेंदों में)
(रिहान अहमद 45*, टॉम मूर्स 22*; सॉनी बेकर 1/11, जोश टंग 1/20)
रॉकेट्स ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर ओरिजिनल्स को छह में चौथी हार थमा दी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
अनेक रोग नाशक काया कल्प चमत्कारिक तेल जिससे बूढ़ा भी जवानˈ हो जाता है पोस्ट शेयर करना ना भूले
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खतˈ पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक 2 दिन में 16% बढ़ा, सब्सिडियरी कंपनी का अमेरिकी मार्केट में लिस्टिंग इसकी बड़ी वजह!
लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की कीमत और डिजाइन लीक, यूजर्स में बढ़ी एक्साइटमेंट!