– मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक – नवरात्रों से पहले मंदिर परिसर में चलेगा सफाई अभियान – पंचकूला के धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए शुरू होगी बस सेवा
चंडीगढ़, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अश्विन नवरात्रों से पूर्व श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 3 बड़े वातानुकूलित भण्डारा हॉल का निर्माण किया जाए, जिसमें एक हॉल में कम से कम 1500 श्रद्धालु एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकें। इसके अलावा, अत्याधुनिक स्तर के रसोईघर की व्यवस्था भी की जाए और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड अध्यक्ष के रूप में बैठक लेते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा सहित बोर्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि भण्डारा हॉल के निर्माण होने तक आगामी नवरात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अस्थायी हैंगर स्थापित कर बड़े स्तर पर भण्डारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए श्री माता मनसा देवी मंदिर, चण्डी माता मंदिर, काली माता मंदिर, मोरनी, बड़ा त्रिलोकपुर, नाडा साहिब इत्यादि स्थलों को जोड़ते हुए बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई जाए। इससे श्रद्धालुओं को पंचकूला जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने काली माता मंदिर में कमल आकृति के भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य को समय पर पूरा किया जाए।
नायब सिंह सैनी ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा निर्मित बूथों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जर्जर हो चुके बूथों का सर्वेक्षण कर इन्हें हटाए जाने की संभावनाओं पर विचार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रों के मद्देनजर मंदिर परिसरों में विशेष अभियान चलाकर संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
——————–
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
लिव इन पार्टनर ने की गोली मारकर महिला की हत्या
Wanindu Hasaranga की गेंद स्टंप से टकराई, लेकिन वेल्स नहीं गिरीं; हैरान रह गए श्रीलंकाई खिलाड़ी; देखिए VIDEO
Duleep Trophy Final: यश राठौड़ के 194 रन से फाइनल में जीत के करीब सेंट्रल जोन, साउथ जोन के हाथ से निकल रही ट्रॉफी
Bihar News: थाने में पहुंचा पीएम मोदी की मां का AI वीडियो मामला, दिल्ली में कांग्रेस पर प्राथमिकी
गाजियाबाद में पति ने बदला जेंडर, पत्नी ने मांगा तलाक