राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की
हैदराबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी के रामंतपुर के गोकुलनगर में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के दिन शोभायात्रा के दौरान एक रथ के करंट की चपेट में आने
मरने वालों की संख्या छह हो गई है। इस बीच राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
दरअसल, श्रीकृष्णाजन्माष्टमीकेदिन रविवार की रात स्थानीय यादव संगम की ओर से एकशोभायात्रा निकाली गई थी। देर रात 12.30 बजे शोभायात्रा में शामिल रथ को खींचने वाले वाहन के खराब होने के बाद कुछ युवकों ने हाथ से रथ काे आगे खींचना शुरू किया। तभी रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया और वाहन में करंट प्रवाहित हाे गया, जिसकी चपेट में नाै युवक आ गए। इनमें से पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आज दिन में इलाज के दौरान अन्य एक घायल ने दम तोड़ दिया। इस प्रकार इस हादसे में अब तक छह लाेगाें की माैत हाे गई है। अन्य घायलाें काे अस्पताल मेंभर्ती कराया गया है।
इसी बीच राज्यमंत्री श्रीधर बाबू ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मंत्री बाबू ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतकों के परिवारों की हरसंभव सहायता करेगी। मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारेˈ स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहतीˈ है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर दूध अकेले चट करˈ जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
डेब्यू किया और अब बैन का खतरा... ऐसा बॉलिंग एक्शन कि शुरू होते ही खत्म हो जाएगा इस गेंदबाज का करियर
गाजा सिटी पर कब्जे के लिए इजरायल का सैन्य अभियान शुरू, बाहरी इलाकों पर किया नियंत्रण, 80000 रिजर्व सैनिक बुलाए जाएंगे