मथुरा, 19 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दीपावली अन्नकूट महोत्सव के शुभ अवसर पर sunday देरसायं को श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित केशवदेव मंदिर में परंपरागत आयोजन दीपदान-उत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .
इस अवसर पर जन्मस्थान प्रांगण में स्थित ठाकुर श्रीकेशवदेव जी महाराज का अनुपम श्रंगार व भव्य पुष्प-बंगला बनाकर, विद्युत सज्जा से संपूर्ण मंदिर प्रांगण में दीप-सज्जा की गयी.
sunday देर सायं संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी द्वारा सर्वप्रथम श्रीकेशवदेवजी मंदिर में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव यात्रा का शुभारम्भ किया गया. बैण्ड-बाजों की मधुर ध्वनि एवं उद्दाम नृत्य-संकीर्तन के मध्य गिरिराज जी, श्रीयोगमया जी. श्रीगर्भ-गृह जी मंदिर एवं श्रीभागवत भवन मंदिर में दीप प्रज्वलित किये गये. तदोपरान्त श्रीकेशवदेवजी प्रांगण एवं लीलामंच प्रांगण में मंदिरों से लायी गयी ज्योति से, दीपदान हेतु सजाये गये 1008 दीपकों से दीप्तिमान किया गया. संपूर्ण श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर भव्य विद्युत प्रकाश से जगमग दिख रहा था .
जन्मस्थान दीपदान महोत्सव में संस्थान के प्रबन्धक राजेश पाण्डेय, उप प्रबन्धक अनुराग पाठक, मंदिर पूजाचार्यगण एवं श्रीकृष्ण संकीर्तन मण्डल के अनिलभाई, राजीव गुप्ता, कन्हैया लाल अग्रवाल आदि सेवाभावी भक्तजन सहित अन्य संस्थानकर्मी विशेष रूप से उपस्थित थे. इस महोत्सव में स्थानीय भक्तजन का विशेष सहयोग रहा. sunday को ही श्रीहनुमान जयन्ती के अवसर पर भागवत-भवन स्थित श्रीहनुमानजी के श्रीविग्रह का विशिष्ट श्रंगार कर प्रातः काल अभिषेक के उपरान्त सुन्दरकाण्ड पाठ व श्रद्धालुओं को वृहद मात्रा में प्रसाद वितरण किया गया.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
तो हैरान न हों... कमबैक मैच में नहीं चला रोहित और विराट का बल्ला, अब सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कह दी
VIDEO: 'फेक एडम जैम्पा' ने मांगे अश्विन से इंडियन प्लेयर्स के नंबर, अश्विन ने सरेआम कर दिया एक्सपोज़
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर के करीब, वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुँची
माता-पिता की देखभाल नहीं की, तो कटेगी सैलरी! नया कानून लाने की तैयारी में इस राज्य की सरकार!
हांगकांग विमान हादसा: लैंडिंग के दौरान गश्ती वाहन से टकरा समुद्र में गिरा एयरक्राफ्ट 32 साल पुराना