Next Story
Newszop

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान शुरू

Send Push

नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देना है, बल्कि सभी सड़क उपयोगकर्ताओं जैसे साइकिल, ऑटो, टैक्सी चालक, होटल स्टाफ, बस चालक और पैदल यात्रियों में जिम्मेदार और सुरक्षित यात्रा की संस्कृति विकसित करना भी है।

प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान

चंदगी राम अखाड़ा जैसे व्यस्त चौराहों पर ऑन-ग्राउंड ड्राइव आयोजित की गईं। जिनमें 2100 से अधिक लोगों से सीधा संवाद किया गया। पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने और सड़क अनुशासन बनाए रखने जैसे विषयों पर जानकारी दी।साइकिल चालकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यानइसी क्रम में साइकिल चालकों के लिए साइकिल दृश्यता अभियान चलाया गया। इसमें 65 साइकिल चालकों को हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों के पालन की जानकारी दी गई। रात के समय दृश्यता बढ़ाने के लिए उनकी साइकिलों पर प्रतिबिंबक टेप भी लगाई गई।

टैक्सी और ऑटो चालकों के लिए प्रशिक्षणवहीं आनंद विहार, नेहरू प्लेस और आईएसबीटी में ऑटो और टैक्सी स्टैंडों पर 85 ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों के पालन और विशेष रूप से महिला यात्रियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार की ट्रेनिंग दी गई। इन्हें सुरक्षित और भरोसेमंद परिवहन व्यवस्था का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया गया।

बस चालकों के लिए जागरूकता सत्रइसके अलावा हरि नगर और हसनपुर डिपो में आयोजित सत्रों में 71 डीटीसी और क्लस्टर बस चालकों तथा 2 सुपरवाइजर अधिकारियों को डिफेंसिव ड्राइविंग, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की ट्रेनिंग दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now