मुरादाबाद, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि रतलाम मंडल ( पश्चिमी रेलवे ) के उज्जैन स्टेशन पर 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक यार्ड रिमाडलिंग एवं नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली चार गाड़ियों का परिवर्तित मार्ग द्वारा संचालन किया जाएगा.
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 15 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14309 लक्ष्मीबाई नगर योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग लक्ष्मी नगर देवदास मक्सी जंक्शन होते हुए किया जाएगा. 11 और 12 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14317 लक्ष्मीबाई नगर योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14310 योग नगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस 10 और 11 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 14318 योग नगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग लक्ष्मीबाई नगर देवास मक्सी जंक्शन होते हुए चलाया जाएगा. परिवर्तित मार्ग के दौरान यह चारों ट्रेनों का उज्जैन स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
HBD Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन या धर्मेंद्र, ज्यादा अमीर कौन? देखिए जय-वीरू की संपत्ति के आंकड़े
अगर आपने ITR लेट भरी है तो क्या मिलेगा रिफंड पर ब्याज? आयकर विभाग के नियमों से समझिए पूरा हिसाब-किताब
IPS पूरण कुमार की मौत को लेकर मचा सियासी तूफ़ान! AAP नेता संजय सिंह ने मोदी-BJP पर लगाए गंभीर आरोप, देखे वीडियो
IND vs WI: एक ही जगह दो छक्के मारे, तीसरा भी उधर ही उड़ाने की कोशिश, फंस गए नीतीश कुमार रेड्डी
दिवाली पर आग से सुरक्षा के लिए नगरपरिषद ने अग्रिशमन दस्ते को आधुनिक साधनों से लैस किया