प्रभारी कुलपति, विभागाध्यक्ष सहित अध्यापकों ने दी बधाई
अनूपपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के तीन छात्रों ने Madhya Pradesh लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित Examination में सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) के पद पर चयन हुआ है. इस सफलता पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने विभागाध्यक्ष प्रो. रक्षा सिंह एवं विभाग के समस्त संकाय सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विभागीय शैक्षणिक उत्कृष्टता,सुदृढ़ मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों की सतत मेहनत का प्रतिफल है. विश्वविद्यालय परिवार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं.
बताया गया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने Madhya Pradesh लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित Examination में विभाग के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों प्रियांका उइके, तरुण कवरे एवं धर्मेंद्र निनामा का चयन आयोजित Examination में सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) के प्रतिष्ठित पद पर हुआ है. यह उपलब्धि विभाग के इतिहास में पहली बार प्राप्त हुई है तथा इसने न केवल विभाग अपितु संपूर्ण विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह
बिहार चुनाव: सीपीआई (माले) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सभी 12 मौजूदा विधायकों को फिर मैदान में उतारा
भारत की प्रतिभाओं को बाहर जाने के बजाय हमारे देश में ही मिले अवसर : अश्विनी वैष्णव
'मैं तुम्हें पैसे दूंगा, मेरे साथ आओ', नर्स के साथ बतमीजी कर रहा था शख्स, उसने मार मार के कर दिया बुरा हाल, वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, 23 साल के गेंदबाज को दी जगह