धर्मशाला, 26 जून (Udaipur Kiran) । बादल फटने की घटना के बाद जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला की मनूनी खड्ड में आई बाढ़ की चपेट में बहे मजदूरों में से अब तक एक और शव बरामद हुआ है। अभी तक इस घटना में पांच शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक को जीवित रेस्क्यू किया गया है। इस हादसे में पांचवें शव की अभी पहचान नही हो पाई है। वहीं हादसे में मारे गए चार लोगों में आदित्य ठाकुर सुपुत्र शिव कुमार निवासी राख तहसील और जिला चंबा, चैन सिंह (20) सुपुत्र मुल्ख राज निवासी कुमादी तहसील भाल्ला जिला डोडा जम्मू कश्मीर, प्रदीप वर्मा (35) सुपुत्र राम कांत वर्मा निवासी सोहनपुर देवरिया उत्तर प्रदेश तथा चंदन सुपुत्र प्रदीप निवासी सोहनपुर देवरिया उत्तर प्रदेश शामिल हैं। वहीं रेस्क्यू दल ने एक व्यक्ति को जिंदा बचा लिया है। जिसकी पहचान लवली सुपुत्र सुरमा राम निवासी पूना डाकखाना सुनारा तहसील धरवाला जिला चंबा के रूप में हुई है। वह भागकर जंगल की तरफ चला गया था। एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने यह पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि वहीं लापता अन्य लोगों को खोजने के लिए बुधवार बीती रात से ही युद्ध स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला हुआ है। सुरक्षा के दृष्टिगत पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत बाकी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। जिला प्रशासन पूरी सतर्कता एवं समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। लापता व्यक्तियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन को और अधिक तेज कर दिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य लगातार युद्धस्तर पर जारी है। घटनास्थल पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की दो टुकड़ियाँ तथा होम गार्ड की एक टीम तैनात है और निरंतर सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
गौर हो कि मनूनी खड्ड की बाढ़ की चपेट में आने से करीब 13 लोग चपेट में आ गए थे, जिसमें पांच लोग अपनी जान बचाकर जंगल की तरफ भाग गए थे, वहीं आठ लोग बाढ़ की चपेट में आने से लापता हुए थे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर जदयू नेता राजीव रंजन का बयान, 'आन-बान-शान हैं नीतीश कुमार'
'कायस्थ महापंचायत' में मतदान दिवस को 'कर्तव्य दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय, 'स्टैच्यू ऑफ विजडम' की रखी गई मांग
जसप्रीत बुमराह के निशाने पर वसीम अकरम और मुरलीधरन के बड़े रिकॉर्ड, मैनचेस्टर टेस्ट में रच सकते हैं यह इतिहास
बिहार : निशांत की राजनीति में आने की चर्चा फिर शुरू, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया जदयू की 'नई उम्मीद'
कांवड़ यात्रा में शामिल असामाजिक तत्वों से सच्चे भक्तों का अपमान होता है : राकेश टिकैत