इंग्लैंड नहीं करेगा किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल
लंदन, 28 मई . इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. यह सीरीज 29 मई से शुरू होगी, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एटकिंसन की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में लगी चोट
एटकिंसन को यह चोट हाल ही में नॉटिंघम में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान लगी थी. इस मैच में उन्होंने कुल 19.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे. उनकी चोट इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी में एक और बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले जोफ्रा आर्चर भी इसी सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिटनेस जरूरी
इंग्लैंड टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि एटकिंसन 20 जून से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
हैरी ब्रूक पहली बार स्थायी वनडे कप्तान के रूप में
इस सीरीज में हैरी ब्रूक पहली बार इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान बतौर स्थायी कप्तान संभालेंगे. तीनों वनडे मुकाबले क्रमशः 29 मई (बर्मिंघम), 1 जून (कार्डिफ) और 3 जून (ओवल, लंदन) को खेले जाएंगे.
—————
दुबे
You may also like
वूमेन अंडर-15, 19, 23 व वूमेन सीनियर वर्ग के हुए प्रारम्भिक चयन ट्रायल
अब स्लो चार्जिंग को कहो बाय-बाय! Google का ओरिजिनल 30W एडाप्टर: आपके Pixel फ़ोन के लिए सबसे सही
राज्य स्तरीय योग ओलम्पियाड में चमकी मुरादाबाद की छात्रा रोनी और छात्र नैतिक
सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पदों पर 30 मई से लगेंगे भर्ती शिविर : डीआईओएस
हाई कोर्ट ने आजसू कार्यालय अगलगी मामले के दो आरोपितों को दी जमानत