जबलपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर में नागपुर-रीवा हाईवे पर स्थित एक होटल के कमरे से शुक्रवार को 39 वर्षीय युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान चंद्रेश केवट निवासी छत्तरपुर गांव, पनागर के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार चंद्रेश बुधवार रात होटल पहुंचा था और अकेले ही कमरा बुक कराया था. इसके बाद से वह कमरे में ही था. होटल प्रबंधन के अनुसार गुरुवार को पूरे दिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला, लेकिन व्यस्तता के चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया. शुक्रवार सुबह जब स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. सूचना मिलने पर पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया. अंदर चंद्रेश मृत अवस्था में मिला. उस समय कमरे का एसी, पंखा और टीवी चालू थे. पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. कमरे से सल्फास का पैकेट बरामद हुआ है. थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के अनुसार प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के पिता ने बताया कि बुधवार रात चंद्रेश ने आखिरी बार अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. देर रात तक परिजन उसे खोजते रहे, पर कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पनागर थाने में दर्ज कराई गई थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चंद्रेश सट्टा कारोबार से जुड़ा हुआ था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. हालांकि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
बिहार अब 'जंगलराज' नहीं, 'विकासराज' की पहचान बन चुका है : मानिक साहा
श्वसन संक्रमणों के खिलाफ प्रभावी भारत का पहला स्वदेशी एंटीबायोटिक नैफिथ्रोमाइसिन विकसित
क्या है ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस जादू? जानें कमाई के आंकड़े!
बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत तय, 14 नवंबर के बाद मिलेंगे बड़े पैकेज: रवि किशन
पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब टी20, शुभमन गिल से कप्तानी छिन जाने का डर, सूर्यकुमार यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान