अररिया, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह के सभागार में रविवार को अधिकारियों के साथ रविवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें बारी-बारी से प्रत्येक पदाधिकारी से बात करते हुए विशेषकर बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार को शत प्रतिशत लागू करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
साथ इससे संबंधित प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में आंगनवाड़ी केंद्र एवं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ समय-समय पर बैठक कर बच्चों का भविष्य संवारने हेतु भी निर्देश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन अररिया, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, श्रम अधीक्षक, सीडीपीओ, सीडब्ल्यूसी जेजेबी सदस्य सहित संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
महेश बाबू ने बेटी सितारा के 13वें जन्मदिन पर मनाया खास पल
प्रधानमंत्री मोदी सदन में ऑपरेशन सिंदूर समेत बड़े मुद्दों पर करें चर्चा : अरविंद सावंत
प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद के अमर्यादित टिप्पणी गलत : कौशलेंद्र कुमार
उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए हिंदुत्व छोड़ा, इंडिया गठबंधन में दरार : शाइना एनसी
पंजाब की कमान भगवंत मान के हाथ में नहीं, जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है : अनुराग ठाकुर