कटिहार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सहायक थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर प्रेम राज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन शहरी क्षेत्र के हवाई अड्डा चैक के पास जा रही है, जिसमें अवैध शराब हो सकती है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन की जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रेम राज है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है और वह हवाई अड्डा चौक का रहने वाला है। बरामद सामानों में 216 लीटर विदेशी शराब और एक चार पहिया वाहन शामिल है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी। कटिहार में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
पीएम मत्स्य संपदा योजना से हरिद्वार के किसान की बढ़ी आय, भूदेव सिंह ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
पीएम मत्स्य संपदा योजना से हरिद्वार के किसान की बढ़ी आय, भूदेव सिंह ने प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
हरी अलसी के बीज: स्वास्थ्य समस्याओं का प्राकृतिक समाधान
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़, बिना डिग्री के चला रहा था क्लिनिक
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा