अवनीश मिश्र को हटाकर व्यवस्थापिका समिति ने पूर्ववर्ती अध्यक्ष पर फिर जताया विश्वास
मीरजापुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्य पंडा समाज में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद का मंगलवार को पटाक्षेप हो गया। समाज की एक बैठक के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष अवनीश मिश्र को पद से हटा दिया और पूर्व अध्यक्ष पंकज द्विवेदी को पुनः अध्यक्ष पद सौंप दिया गया।
पंकज द्विवेदी ने बताया कि निजी कारणों से उन्होंने एक जुलाई से दो माह के लिए अवनीश मिश्रा को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया था। लेकिन नगर मजिस्ट्रेट एवं विंध्य विकास परिषद के सचिव की ओर से लिखित रूप में यह कहा गया कि यह नियुक्ति असंवैधानिक है और कार्यवाहक पद स्वीकार्य नहीं है।
समिति ने इस विषय में जिलाधिकारी से मुलाकात कर आग्रह किया कि दो महीने तक कार्यवाहक व्यवस्था बनी रहे, लेकिन जिलाधिकारी ने संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया।
इसके बाद विंध्य पंडा समाज की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंकज द्विवेदी ही अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
बैठक में अवनीश मिश्रा ने आम सभा बुलाने का प्रस्ताव रखा ताकि वे समाज के सामने अपनी बात रख सकें। लेकिन नगर मजिस्ट्रेट ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए फिलहाल सभा की अनुमति देने से इनकार कर दिया। जैसे ही धारा 144 हटेगी, आम सभा आयोजित कर समाज को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी। बैठक में मंत्री भानु पाठक, सदस्य संगम लाल त्रिपाठी और शनि दत्त पाठक आदि उपस्थित रहे।
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
क्या होता अगर गुरु दत्त जिंदा होते? 'बहारें फिर भी आएंगी' का अनदेखा पहलू
अपडेट -हिसार : जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाने पर विवाद में युवक की माैत,परिजनाें ने नहीं लिया शव
हरियाणा में सीईटी की परीक्षा 26-27 जुलाई को
खाटूश्यामजी जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने दी नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल
MP: रायसेन में भारी बारिश से नर्मदा का तांडव; बोरास पुल डूबा, बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूटा, जानें ताजा अपडेट