बागपत, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बागपत जिले के एक कॉलेज में छात्र का शव मिला है. शरीर पर चोट के निशान हैं, हाथ बंधे हुए हैं. पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है.
गुरुवार के दिन बड़ौत पुलिस को सूचना मिली थी की जनता वेदिक डिग्री कॉलेज के डेरी विभाग के पास एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान संयम पुत्र वीरेंद्र निवासी बावली के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना दी गई और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बड़ौत कोतवाली पर शिकायत दी है. बड़ौत पुलिस का कहना है कि छात्र के हाथों पर पट्टियां और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य उठाए गए हैं.
सीओ विजय चौधरी का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेजी से बढ़ाई जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
नम आंखों से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई
बारिश के बीच अमन चैन के लिए सीपी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे,पैदल रूट मार्च
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सात गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
श्री राम लला पूजा समिति ने किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
अमेठी: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चार बहनों के इकलौते भाई की मौत