Next Story
Newszop

एनसीसी कैडेट्स ने स्कूलों में शुरू किया योग जागरूकता अभियान

Send Push

जम्मू, 27 मई . डोगरा डिग्री कॉलेज की एनसीसी यूनिट (4 जेएंडके बटालियन) ने आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आस-पास के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में योग सत्रों की शुरुआत की है. इस अभियान का पहला सत्र शिव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, बाड़ी ब्राह्मणा में आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य, अनुशासन और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम की शुरुआत योग दिवस के महत्व पर एक संक्षिप्त व्याख्यान से हुई जिसके बाद एनसीसी एएनओ/सीटीओ गुलशन शर्मा ने डोगरा डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स — दक्ष, मोहम्मद कैफ, सुकांत, मयंक और मोहम्मद सोहिल — की मदद से विभिन्न योगासन और प्राणायाम का लाइव प्रदर्शन किया.

स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी योग मुद्राओं और श्वास तकनीकों को सीखा. इसके बाद एक हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने की शपथ ली. डोगरा डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. बेला ठाकुर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में जागरूकता, स्वास्थ्य और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक हैं. स्कूल प्रबंधन ने भी इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की.

/ राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now