मुंबई, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bollywood एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश की पहली ‘मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर’ के रूप में नियुक्त किया है. यह कदम मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने और इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति का एक अहम हिस्सा बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में मंत्री जे.पी. नड्डा ने देशभर के नागरिकों के लिए एक और बड़ी पहल की शुरुआत की ‘टेली-मानस’ ऐप का नया संस्करण लॉन्च किया गया. इस ऐप का उद्देश्य है कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच देश के हर कोने तक आसान और सुलभ बनाई जा सके, ताकि ज़रूरत के समय लोग तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें.
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, दीपिका पादुकोण के साथ यह साझेदारी भारत में मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बातचीत को बढ़ावा देगी. यह न केवल जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को सामाजिक मान्यता दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएगी.
अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, यह मेरे लिए बेहद गर्व और सम्मान की बात है कि मुझे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है और मैं मंत्रालय के साथ मिलकर इस दिशा में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. मेरा लक्ष्य है कि हम मिलकर भारत की मानसिक स्वास्थ्य प्रणाली को और मजबूत बनाएं.
दीपिका, जो खुद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी कई अभियानों में सक्रिय रही हैं, अब इस सरकारी पहल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त आवाज़ बनेंगी. उनके जुड़ने से उम्मीद की जा रही है कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर देश में चल रही चर्चा को एक नई गति और गंभीरता मिलेगी.
————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
CM Nayab Singh Saini's Stern Ultimatum In IPS Suicide Case : कोई कितना बड़ा व्यक्ति हो, दोषी को बख्शेंगे नहीं, आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में सीएम नायब सिंह सैनी का सख्त संदेश
योगी सरकार का किसानों के लिए नया कृषि कार्यक्रम: 92,000 मिनीकिट और 8,385 किसान पाठशाला
शरीर की डिटॉक्स मशीन है किडनी, छोटी होकर भी करती है बड़े-बड़े काम
भारत-अफगानिस्तान संबंधों का विरोध कर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे राहुल: प्रदीप भंडारी
PM मोदी ने किसानों के लिए नई योजनाओं का किया शुभारंभ, जानिए इस खास योजना के बारे में